इंद्रप्रस्थ कॉलेज की प्रतिभावान छात्राओं का स्कूटी के लिए चयन

Aug 11, 2024 - 19:04
 0
इंद्रप्रस्थ कॉलेज की प्रतिभावान छात्राओं का स्कूटी के लिए चयन

 मुंडावर  देवराज मीणा) मुंडावर उपखंड स्थित इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय की छात्राओं का राजस्थान सरकार की तरफ से दी जाने वाली काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत चयन हुआ है। विज्ञान संकाय से रीतिका कुमारी, अजरका और कला संकाय से किट्टू यादव, दरबारपुर चयनित की गई हैं। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज महानिदेशक अभिनव शर्मा ने कहा कि हमारे राठ क्षेत्र की बालिकाओं में अपार प्रतिभा और क्षमता विद्यमान है। एक निश्चित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए इन प्रतिभाओं को निखारने की और सही दिशा उपलब्ध कराने की आवश्यकता होती है। गुरू वशिष्ठ, आचार्य चाणक्य और द्रोणाचार्य जैसे श्रेष्ठतम गुरुओं के निर्देशन में विद्यार्थी अपने जीवन को महान बनाने की तरफ अग्रसर हो सकते  हैं। इस उपलब्धि के लिए शिक्षाविद एवं कॉलेज प्राचार्य डॉ. डी. आर. शर्मा के द्वारा सभी प्रतिभावान छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा गया कि सही मार्गदर्शन सही समय पर उपलब्ध कराया जाए तो छात्राएं प्रत्येक उच्चतम लक्ष्य को प्राप्त कर सकती हैं। इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक पंडित हरिसिंह शर्मा, कॉलेज निदेशक भगवान शर्मा, सचिव प्रेमलता शर्मा एवं सीमा जांगिड़ सहित अनेक विद्वान उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................