पुलिस टीमों ने दी होटलों-ढाबों पर दबिश: अवैध गतिविधियों में लिप्त 15 महिलाओं समेत 29 लोगों को किया गिरफ्तार

Sep 14, 2024 - 19:45
 0
पुलिस टीमों ने दी होटलों-ढाबों पर दबिश: अवैध गतिविधियों में लिप्त 15 महिलाओं समेत 29 लोगों को किया गिरफ्तार

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला भरतपुर में पुलिस थाना अटलबन्द, सेवर, टीम डीएसटी, क्यूआरटी व महिला गस्ती दल की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए खादी भण्डार के पीछे हीरादास व सेवर क्षेत्र में स्थित होटल व ढावों की आकस्मिक चैकिंग कर संदिग्ध/असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 14 पुरूषों को गिरफ्तार कर 15 महिलाओं को डिटेन किया है। कार्रवाई के दौरान पुष्पेन्द्रसिंह पुत्र प्रेमसिंह निवासी दौलतपुर, दीपक सैन पुत्र पुष्पेन्द्र निवासी गीता बैण्ड के सामने भैरव गली कुम्हेर गेट, अभियन गौतम पुत्र अनिल गौतम निवासी नौह बछामदी, डालचन्द पुत्र मुकेशचन्द निवासी पिचूना, बृजेश पुत्र महेन्द्र निवासी मिलकपुर, विश्वेन्द्र पुत्र धर्मसिंह निवासी मई, रवि कुमार पुत्र समयसिंह निवासी अगावली, शेरसिंह पुत्र डालचन्द निवासी हताना थाना कोसी कला जिला मथुरा, सन्नी पुत्र धर्मेन्द्र निवासी बुराबई, सोहन सिह पुत्र खैम सिंह निवासी वार्ड न0 21 शिव कॉलोनी भुसावर, गौरव कुमार पुत्र वीरपाल निवासी गांव अडूकी थाना नरहोली जिला मथुरा, अजय सिंह पुत्र प्रहलाद निवासी धर्मपुरा सेवर, अजय राजपूत पुत्र रूप सिंह निवासी सेवर खुर्द, दीपक कुमार पुत्र घनश्याम निवासी वारोली भुसावर को गिरफ्तार किया गया है। कारवाई के लिए गठित की गई टीम में सेवर थानाधिकारी अनिल जसौरिया मय जाप्ता, डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार मय डीएसटी टीम, अटलबंद थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह मय जाप्ता, क्यूआरटी प्रभारी हैडकानि० अतुल शर्मा मय क्यूआरटी टीम, महिला गस्ती दल की कांस्टेबल अन्जू कुमारी, सीमा मीना और कंचना शामिल रही।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................