ऑपरेशन एण्टीवायरस के तहत पुलिस की बड़ी कार्यवाई: 10 साइबर ठगो को किया गिरफ्तार
कामां , डीग
डीग जिला पुलिस केआर द्वारा ऑपरेशन एण्टीवायरस के तहत के तहत लगातार साइबर अपराधियो के खिलाफ कार्यवाहियाँ की जा रही है जिसमे कामां पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 साइबर ठगो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस कार्यवाही :- दिनाक 23.9.2024 को चन्द्रमोहन उ0नि0 राष्ट्रीय सायबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल 1930 पर प्राप्त शिकायत सिम नं0 7852065698, 6394034505 की लॉकेशन पर थाना से रवाना होकर गांव टायरा व उदाका के जंगल में पहुंचे जहां पर 14 व्यक्ति एक खेत में अपने अपने मोबाईल फोनों को चलाते नजर आये जिनके पास जैसे ही पुलिस ज़ाब्ता पहुचा तो वह पुलिस को देखकर भागने लगे जिनका पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो खडी फसल का फायदा उठाकर 4 व्यक्ति भागने में सफल रहे व 10 व्यक्तियों को पुलिस जाब्ते की मदद से पकडा व नाम पता पूछा गया तो 1. सहरून 2. मुनफेद 3. वसीम 4. तालिम 5. वसीम 6. वसीम 7. शाहरूख 8. इरफान 9. सवाई 10 साहिल होना बताया व भागने वाले व्यक्यिों का नाम पता पूछा तो 1 अजरू पुत्र रत्ती जाति मेव निवासी करमूका थाना कामां, 2 आकिब पुत्र बच्चू जाति मेव निवासी उदाका , 3 सलमान पुत्र वसीर जाति मेव निवासी उदाका तथा 4 दिलसाद पुत्र आजाद जाति मेव निवासी उदाका थाना कामां जिला डीग होना बताया।
* पुलिस के द्वारा पकडे गये शख्शों की तलाशी ली गई तो मोबाईलों फोनों में फेक जी-मेल, वाट्सएप आईडी आदि मिली तथा आरोपियों से प्राप्त इलैक्ट्रोनिक साधन ,मोबाईल फोन व सिम कार्डों , एटीएम कार्ड आदि मिले । इनके द्वारा वाट्सएप पर विभिन्न फर्जी अकाउंट , चैट वार्ता एवं अकाउंट के रिकार्ड मिले । एलबम फोल्डर में स्केनर के फोटो चित्र व ट्रांजेक्शन सम्बंधी शॉट स्क्रीन के फोटो चित्र मौजूद मिले।
* मुलजिमान ने पूछताछ पर बताया कि हम सभी गिरोह बद्ध तरीके से इलैक्ट्रोनिक संसाधनों का उपयोग करके लोगों को गाडी के एड डालकर व लेडीज व जेन्टस के जूते चप्पल का एड कर छल पूर्वक रूपये ऐंठतें है और ऑनलाईन ठगी से प्राप्त धन को फर्जी पहचान पत्रों से जारी बैंक खातों में क्रेडिट कराया जाकर फर्जी एटीएम कार्डों से निकालकर निजी उपयोग में लिया जाता है। आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2),317(2),319(2),318(4),338,336 (3),340(2), 61(2) बी एन एस व 66-डी, 67-ए आई टी एक्ट में मामला दर्ज कर शेष अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार मुलजिम का नाम पता -
- 1 सहरून पुत्र लीडर उर्फ मुहरखां जाति मेव उम्र 31 साल निवासी कस्बा कैथवाडा थाना कैथवाडा
- 2 मुनफेद पुत्र छोटल्ली जाति मेव उम्र 20 साल निवासी उदाका थाना कामां
- 3 वसीम पुत्र श्री रफीक जाति मेव उम्र 20 साल निवासी लड्डूका थाना कामां
- 4 तालिम पुत्र दीनू जाति मेव उम्र 19 साल निवासी करमूका थाना कामां
- 5 वसीम पुत्र श्री समीखां जाति मेव उम्र 19 साल निवासी टायरा थाना कामां
- 6 वसीम पुत्र असरखां जाति मेव उम्र 19 साल निवासी टायरा थाना कामां
- 7 शाहरूख पुत्र जीमल जाति मेव उम्र 19 साल निवासी हथनगां थाना विछोर नूंह मेवात हरि0
- 8 इरफान पुत्र रज्जाक जाति मेव उम्र 25 साल निवासी उदाका थाना कामां
- 9 सवाई पुत्र खुट्टा जाति मेव उम्र 36 साल निवासी विरार थाना कामां
- 10 साहिल पुत्र दीनू जाति मेव उम्र 19 साल निवासी विरार थाना कामां जिला डीग