खंडेलवाल समाज ने मनाया संत सुंदर दास जयंती एवं रामनवमी का पर्व

लक्ष्मणगढ़,अलवर (कमलेश जैन)
खंडेलवाल नवयुवक संघ लक्ष्मणगढ़ के तत्वाधान में 6 अप्रैल को समाज के संत श्री सुन्दरदास जी महाराज की जयंती के साथ श्री रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास से श्री खंडेलवाल धर्मशाला में मनाया गया।
समाज के अविनाश खारवाल और विशाल झालानी ने बताया कि सर्वप्रथम संत श्री सुंदरदास जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन किया गया। रामनवमी पर्व के उपलक्ष में भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज के भामाशाहों का सम्मान खंडेलवाल नवयुवक संघ द्वारा किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष रमेश ठाकुरिया,हेमंत खारवाल,चंद्रप्रकाश खंडेलवाल,नवयुवक संघ अध्यक्ष भानु गुप्ता,हैप्पी खारवाल सहित सैकड़ों समाज के लोग मौजूद थे।






