आज के बाल वैज्ञानिक बनेंगे, कल के आविष्कारक: जिला स्तरीय विज्ञान मेले का सुभाष नगर में हुआ आगाज

Oct 7, 2024 - 18:22
 0
आज के बाल वैज्ञानिक बनेंगे, कल के आविष्कारक:   जिला स्तरीय विज्ञान मेले का सुभाष नगर में हुआ आगाज

गुरला (बद्रीलाल माली) -राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक आविष्कार योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में आज भीलवाड़ा शाहपुरा जिले का संयुक्त जिला स्तरीय विज्ञान मेला 2024 का भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक अशोक कोठारी की अध्यक्षता तथा भाजपा नेता कन्हैयालाल स्वर्णकार, संघ प्रचारक भगवान सिंह मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा गारू, अतिरिक्त समन्वयक समग्र शिक्षा योगेश पारीक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुवाणा, रामेश्वर जीनगर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) विकास जोशी, शिक्षक नेता कैलाश सुथार, प्रधानाचार्य आशा लड्ढा, उषा शर्मा, सुनीता ननकानी, रमेश अगनानी एवं सत्यनारायण स्वर्णकार के विशिष्ट आतिथ्य में भव्य गरिमामय उद्घाटन समारोह के साथ शुभारंभ हुआ। मीडिया प्रभारी उप प्राचार्य रायला प्रेम शंकर जोशी के अनुसार  अतिथियों ने अपने उद्बोधन में मेले की उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए बाल वैज्ञानिकों का मनोबल बढ़ाया। मेले में शाहपुरा भीलवाड़ा जिले एवं बदनोर उपखंड के विभिन्न विद्यालयों के 500 से अधिक बाल वैज्ञानिकों ने पंजीकरण कराया है। मेला संयोजक प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने टीम के साथ सभी का तिलक, माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया, तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। मेला प्रभारी संजय वाष्णेय ने मेले में आयोजित होने वाली प्रादर्श, क्विज,  सेमिनार प्रतियोगिताओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की । मेला सह- संयोजक प्रीति शर्मा, सह प्रभारी सोनू शर्मा के निर्देशन में मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं में स्टाॅफ के सभी सदस्य पूर्ण निष्ठा के साथ जुटे हुए हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................