राज्य योजनांतर्गत किया मिनिकिट सरसों के बीज का निशुल्क वितरण
गोविन्दगढ़, अलवर
राज्य सरकार की योजनांतर्गत गरीब किसानो को सरसों की बुवाई हेतु सरसो के बीज का नि शुल्क वितरण किया गया । सहायक कृषि अधिकारी जयवीर गुर्जर ने बताया कि रबी सरसों की समय पर बुवाई को ध्यान में रखते हुए बीज वितरण कमेटी द्वारा कृषक चयन के आधार पर sc ,st, लघु सीमांत एवं गरीब किसानों को प्राथमिकता देते हुए किसान सेवा केंद्र बड़ौदामेव पंचायत समिति गोविंदगढ़ के भारत निर्माण राजीव गांधी की सेवा केंद्र बुटियाना, रोणपुर , घाट, शीतल एवं निजामनगर के गांव चक भयाडी लक्ष्मणगढ़ के बुटोली,दीनार ,बड़का,गंडूरा में राज्य सरकार की योजनांतर्गत 850 सरसों मिनिकिट किस्म गिरिराज मात्रा 2 kg प्रदर्शन क्षेत्र 0.5 हेक्टर प्रति प्रदर्शन कृषकों के लिए तिलहन क्षेत्र को बढ़ावा देने के उपदेश्य से निशुल्क बीज वितरण किया गया । इस दौरान कृषकों को भूमि उपचार करके संतुलित मात्रा में उर्वरक प्रयोग करने के बाद समय पर बुवाई करने की सलाह दी गई ।