उदयपुरवाटी में दुर्गा पूजा महोत्सव कार्यक्रम :गोपीनाथ जी के मंदिर के पास सुबह-शाम आरती में उमड़ रहा है श्रद्धा का सैलाब
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में गोपीनाथ जी के मंदिर के पास पिछले 30 सालों से दुर्गा पूजा महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है l नवरात्र स्थापना के दौरान जहां घर-घर में माता की पूजा अर्चना हो रही है वहीं जगह-जगह दुर्गा पूजा पंडालों में भी माता की आरती में श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है l इस बार भी नवरात्र स्थापना में मंदिर के पास दुर्गा पूजा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है l दुर्गा पूजा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान सुबह शाम होने वाली आरती में दूर-दराज से आकर श्रद्धालु भाग ले रहे हैं एवं माता के जयकारे लगा रहे हैं l पंडाल में सुबह-शाम होने वाली आरती में पंडित श्रीकांत शर्मा के सानिध्य में पूजा अर्चना करवाई जा रही है l राजेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की गोपीनाथ जी के मंदिर के पास पिछले 30 सालों से दुर्गा पूजा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है l दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान ईश्वर चौबे, परमानंद शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा दुर्गा पूजा महोत्सव में विशेष सहयोग रहता है l सुबह शाम होने वाली आरती में अच्छी खासी संख्या में आसपास के गांवो से आकर श्रद्धालु भाग ले रहे हैं l