जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने की प्रेस वार्ता, राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट -2024 के जिला स्तरीय कार्यक्रम की दी जानकारी

Oct 24, 2024 - 15:19
Oct 24, 2024 - 19:33
 0
जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने की प्रेस वार्ता, राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट -2024 के जिला स्तरीय कार्यक्रम की दी जानकारी

कोटपूतली-बहरोड़, 24 अक्टूबर। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने गुरुवार को नीमराना रिको कार्यालय सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट - 2024 के जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी साझा की. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में अभी तक जिले में 10 हजार 125 करोड़ रुपए के 121 एमओयू प्रस्तावित किए गए हैं.

जिला स्तरीय कार्यक्रम पर होटल लाल विलास पैलेस में 25 अक्टूबर को राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट-2024 कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी एमओयू किए जा रहे हैं. जिले में किए गए एमओयू में सभी सेक्टर को टच करने का प्रयास किया गया है. जिले में निवेश को बढ़ाने के लिए देसी विदेशी निवेशकों  को प्रेरित करने के लिए प्रयास किए गए हैं.

121 एमओयू किये गए,10125 करोड़ का निवेश प्रस्तावित

उद्योग कम्पनीयो के साथ अभी तक 121 एमओयु किये गये है। जिनमे 10 हजार 125 करोड़ रूपये का निवेश होगा तथा 11800 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा तथा 10000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। ऑटो मोबाईल इन्जिनियरिगं क्षेत्र में 25 उद्योगो मे 3600 करोड रूपये निवेश तथा 4500 व्यक्तियों को रोजगार एवं एग्रो प्रोसेसिंग, होटल एवं रिसोर्ट, मिनरल एण्ड सरेमिक्र सोलर एनर्जी होस्पीटलस, ईवी/ बैटरी, टैक्सटाईल, कैमिकल्स आदि प्रमुख क्षेत्र सामिल है।

जिला कलक्टर अग्रवाल ने कहा कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट-2024 के तहत किए जाने वाले सभी एमओयू को शत प्रतिशत जिले के धरातल पर उतारकर औद्योगिक प्रगति को और अधिक बढ़ाने के प्रयास रहेंगे. कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि इस समिट के मुख्य अथिति प्रभारी मंत्री विजय सिंह, आई.ए.एस. प्रभारी सचिव शिवप्रसाद एम. नकाते, सांसद राव राजेन्द्र सिंह,विधायक जसवन्त सिंह यादव,हसंराज पटेल,देवीसिंह शेखावत, विधायक कुलदीप धनकड़ एवं ललीत यादव, विशिष्ट अतिथि होगें।

  • भारत कुमार शर्मा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है