जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने की प्रेस वार्ता, राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट -2024 के जिला स्तरीय कार्यक्रम की दी जानकारी
कोटपूतली-बहरोड़, 24 अक्टूबर। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने गुरुवार को नीमराना रिको कार्यालय सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट - 2024 के जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी साझा की. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में अभी तक जिले में 10 हजार 125 करोड़ रुपए के 121 एमओयू प्रस्तावित किए गए हैं.
जिला स्तरीय कार्यक्रम पर होटल लाल विलास पैलेस में 25 अक्टूबर को राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट-2024 कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी एमओयू किए जा रहे हैं. जिले में किए गए एमओयू में सभी सेक्टर को टच करने का प्रयास किया गया है. जिले में निवेश को बढ़ाने के लिए देसी विदेशी निवेशकों को प्रेरित करने के लिए प्रयास किए गए हैं.
121 एमओयू किये गए,10125 करोड़ का निवेश प्रस्तावित
उद्योग कम्पनीयो के साथ अभी तक 121 एमओयु किये गये है। जिनमे 10 हजार 125 करोड़ रूपये का निवेश होगा तथा 11800 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा तथा 10000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। ऑटो मोबाईल इन्जिनियरिगं क्षेत्र में 25 उद्योगो मे 3600 करोड रूपये निवेश तथा 4500 व्यक्तियों को रोजगार एवं एग्रो प्रोसेसिंग, होटल एवं रिसोर्ट, मिनरल एण्ड सरेमिक्र सोलर एनर्जी होस्पीटलस, ईवी/ बैटरी, टैक्सटाईल, कैमिकल्स आदि प्रमुख क्षेत्र सामिल है।
जिला कलक्टर अग्रवाल ने कहा कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट-2024 के तहत किए जाने वाले सभी एमओयू को शत प्रतिशत जिले के धरातल पर उतारकर औद्योगिक प्रगति को और अधिक बढ़ाने के प्रयास रहेंगे. कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि इस समिट के मुख्य अथिति प्रभारी मंत्री विजय सिंह, आई.ए.एस. प्रभारी सचिव शिवप्रसाद एम. नकाते, सांसद राव राजेन्द्र सिंह,विधायक जसवन्त सिंह यादव,हसंराज पटेल,देवीसिंह शेखावत, विधायक कुलदीप धनकड़ एवं ललीत यादव, विशिष्ट अतिथि होगें।
- भारत कुमार शर्मा