आर्थिक प्रगति के खुल रहे नये द्वार कोटपूतली का युवा रोजगार मांगने वाला नहीं, बल्कि देने वाला बनेगा :- राजेन्द्र सिंह यादव
कोटपुतली ( इशाक खान)विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा चौथी बार प्रत्याशी बनाये गये गहलोत सरकार के उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों व ढ़ाणियों में शुरू किया गया जनसम्पर्क अभियान जन विश्वास संवाद कार्यक्रम निरन्तर जारी है। यादव ने सोमवार को निकटवर्ती ग्राम गोपालपुरा से शुरू कर चिमनपुरा, नृसिंहपुरा, चुरी, रामनगर, कायमपुराबास, शिम्भुवाली ढ़ाणी, बनेठी, बनार, पानेड़ा, देवता व खेडक़ी वीरभान में ग्रामीणों से जनसम्पर्क करते हुए संवाद किया। साथ ही बेहतर भविष्य का वादा करते हुए अपनी योजनायें भी बताई। उन्होंने ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी की रीति-नीतियों, गहलोत कार्यकाल की उपलब्धियों, कोटपूतली में हुये विकास कार्यो व 7 गारन्टी योजनाओं से अवगत करवाया। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्रवासियों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट मांगे। विभिन्न जगहों पर ट्रैक्टर व बाईक रैली के साथ यादव का अपार जोश एवं उत्साह के साथ युवा शक्ति ने स्वागत करते हुए कोटपूतली से कांग्रेस पार्टी की जीत का आगाज किया। उनका विभिन्न स्थानों पर 51 मीटर लम्बा साफा व 51 किलो की माला पहनाकर एवं चांदी का मुकुट व तलवार भेंटकर ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ अपार जोश, उत्साह के साथ स्वागत व अभिनंदन किया। यादव ने बुजुर्गो व माताओं-बहनों का आर्शीवाद लिया। साथ ही विभिन्न स्थानों पर मंदिरों में दर्शन कर साधु संतों का आर्शीवाद भी पाया एवं महापुरूषों व अमर शहीदों को भी नमन किया। इस दौरान आयोजित नुक्कड़ सभाओं व स्वागत समारोहों को सम्बोधित करते हुए यादव ने कहा कि कोटपूतली में विकास जारी रहेगा, यह उनका पक्का ईरादा है। कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत की गई कोटपूतली से लेकर चिमनपुरा सडक़ को भविष्य में आगे बढ़ाने की योजना है। जल्द ही निर्मित होने वाली यह फोर लेन सडक़ ग्रामीण युवाओं, किसानों के लिए आर्थिक प्रगति के नये द्वार खोलेगी। साथ ही शिक्षा का स्तर भी बढ़ेगा। यादव ने आह्वान किया कि विपक्ष के लोग जनता को बरगलाकर प्रगति पथ से उतारना चाहते है, लेकिन कोटपूतली का विकास निरन्तर जारी रहेगा यह उनका मजबुत एवं पक्का ईरादा है। यादव ने ग्रामीणों से अपील की कि कोटपूतली की जनता कांग्रेस को वोट देकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथ मजबुत करें। उन्होंने कहा कि कांगे्रस सरकार बनने पर कोटपूतली के बुचारा व बनाड़ी बांध को नहर के पानी से जोडकऱ पेयजल किल्लत दूर करेगें। साथ ही युवाओं की बेरोजगारी खत्म हो इसके लिए आईटी सैक्टर कोटपूतली में लेकर आयेगें। आने वाला समय विकास की अपार सम्भावनाओं व आर्थिक प्रगति के अवसरों के साथ-साथ चुनौतियों से भी भरा हुआ है। जिसके लिए सही एवं योग्य नेतृत्व की आवश्यकता है। यादव ने कहा कि कोटपूतली में कानून व्यवस्था मजबुत रहे, साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में आगे बढऩे के अवसर मिलें। यहां की शांति, सद्भावना एवं निरन्तर विकास जारी रहे, सुशासन के इसी लक्ष्य के साथ कार्य कर रहे है। नवगठित कोटपूतली जिला सही दिशा में प्रगति करें, यहां विकास का इन्फ्रास्टे्रक्चर तैयार हो एवं आने वाले समय में कोटपूतली जिले का प्राथमिक ढ़ांचा ठीक से खड़ा हो ताकि यहां मूलभुत सुविधाओं के साथ-साथ आधुनिक विकास की भी नींव डल सकें। आने वाले समय में यहां विभिन्न प्रकार के उधोग, धंधों, व्यापार के निवेशक आयेगें एवं क्षेत्र के युवाओं की आर्थिक प्रगति के नये द्वार भी खुलेगें। कोटपूतली जिला एक आदर्श जिला बनकर उभरेगा, जिसमें पुरा क्षेत्र समान रूप से प्रगति पथ पर आगे बढ़ेगा। जनता का आर्शीवाद मिलेगा तो यहां के युवाओं व बेरोजगारों को असीमित विकास व प्रगति के अवसर मिलेगें। यादव का ग्रामीणों ने विभिन्न स्थानों पर अपार जोश, उल्लास व उत्साह के साथ स्वागत करते हुए प्रचण्ड बहुमत से जीत दिलाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान पीसीसी मेम्बर नरसी गुर्जर, सभापति प्रतिनिधि एड. दुर्गा प्रसाद सैनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैया लाल सैनी व गोकुल चंद आर्य, पूर्व अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी व जितेन्द्र यादव, गोपालपुरा सरपंच सुबेदार जयसिंह रावत, पूर्व सरपंच गजराज सिंह, अशोक जाखड़, पार्षद उमेश आर्य, कृष्ण कारोडिय़ा, करण सिंह अलोरिया, कैप्टन हनुमान सिंह राठौड़, सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सिंह यादव, विक्रम सिंह लीडर, पार्षद तारा पूतली, पूर्व पार्षद भीखाराम सैनी, पार्षद सीताराम सैनी, आदर्श सैनी समाज के बबलू बबेरवाल, रमेश चंद सैनी, एड. नितिन भारद्वाज, रामनिवास तहसीलदार, एड. समर सिंह यादव, एड. अमीलाल यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक व ग्रामीण मौजूद रहे।