नगर पालिका प्रशासन ने हटवाया सड़क से अस्थाई अतिक्रमण
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) दीपावली त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने बाजार इलाकों में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया कर दुकानदारों का सामान हटवाया गया। इस प्रक्रिया के दौरान बाजाराें में हड़कंप का माहौल बना रहा। पूर्व में नगर पालिका प्रशासन के अधिशासी अधिकारी समय सिंह मीणा द्वारा अपील भी की गई कि अपनी जिम्मेदारी समझते हुए दुकानदार सहयोग करते हुए अतिक्रमण को बढ़ावा न दें। ताकि दिवाली पर्व पर राहगीरों को समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
अभियान के तहत पुराना बस अड्डा, भगत सिंह चौक व मालाखेड़ा रोड खंडेलवाल धर्मशाला रोड पुरानी सब्जी मंडी के अलावा कई स्थानों पर दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटवाया। अतिक्रमण दस्ते के श्याम सुंदर पांडे ने दुकानदारों से अपील की कि कस्बे में सुगम यातायात व्यवस्था स्थापित करने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।
कर्मचारियों ने अभियान चलाकर कुछ हद तक कस्बे की सड़क से अतिक्रमण हटवा दिया मगर दस्ते के लौटते ही फिर से दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे सामान रखना शुरू कर दिया। इस दौरान कर्मचारियों को तीखी नोक झोक का सामना भी करना पड़ा इस बीच बहस भी हुई। कस्बावासियों ने बताया कि दुकानदारों ने दुकानों से बाहर सामान रखने में हद कर रखी है। दुकानदारों ने लगभग आधी सड़क पर सामान रख कर सड़क को अवरुद्ध कर रखा है। उन्होंने मांग की कि दीपावली त्यौहार पर सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यवस्था करनी चाहिए।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई है। अगर फिर भी कोई दुकानदार नियमों का उल्लंघन करता मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।