नौगांवा सिद्धार्थ आईवी विद्यालय के प्रांगण में थर्ड वार्षिक उत्सव समारोह का हुआ आयोजन

नौगांवा (छगन चेतीवाल) सिद्धार्थ आईवी विद्यालय के प्रांगण में थर्ड वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह के मुख्य अतिथि महेंद्र रंगा प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज जयपुर रहे वह स्पेशल गैस्ट जगमोहन पवांर आईआरएस असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी डॉ वंदना असिस्टेंट प्रोफेसर दिल्ली डायरेक्टर रूबी प्रकाश और योगिता शेहरावत विद्यालय निदेशक डॉक्टर विजयपाल व डॉक्टर पूनम सिंह सचिव सुभाष चंद्र प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश वर्मा रितु छाबड़ा मीनू शर्मा काजल अरोड़ा रोशन नेहरा सुमन नीलम शर्मा शशि वाला आशा चौधरी वर्णित कौर ज्योति बजार दीपांशु सीमा शर्मा सुषमा देवी हेमलता राहुल देव गुरप्रीत कौर आदि उपस्थित रहे थर्ड वार्षिक उत्सव समारोह के शुभ अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम की शुरुआत की मुख्य अतिथि महेंद्र रंगा ने प्रतिभावन छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया साथ ही अपने संबोधन में बच्चों को प्रेरित करने के लिए कुछ बातें बतलाई जैसे आज के दौर में आलस्य त्याग कर शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर अपने भविष्य निर्माण पर बल देने के लिए कहा स्पेशल अतिथि जगमोहन पवार ने शिक्षा के साथ-साथ खेलों के महत्व पर ध्यान केंद्रित कराया साथ ही संस्था निदेशक डॉक्टर विजयपाल ने अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसको प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं का आह्वान किया प्रधानाचार्य कमलेश वर्मा ने नैतिक मूल्यों व शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला






