खाद्य पदार्थों में मिलावट का खेल जारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
स्वास्थ्य विभाग के ढुलमुल रवैये के चलते गांवों में बिक रही मिठाइयों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है.
अलवर। जिले के राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोलाकाबास में लगभग 20 मिठाइयों की दुकानों सहित दूध मावे पनीर के बेधड़ल्ले से त्यौहार के सीजन में मिलावटखोरों का कारोबार चल रहा है जिसकी सूचना जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी योगेंद्र कुमार को बार बार अवगत भी करवा दिया गया लेकिन स्वास्थ्य विभाग सहित जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से प्रतिष्ठानों एवं कारखानों पर निरीक्षण, जांच, सैंपल की कारवाई तक नहीं। जबकि साल भर यह मिलावट का खेल खुलेआम चलता है. बावजूद इसके सरकारी विभागों की इन कारखानों पर कभी कार्रवाई नहीं होती है. यही कारण है कि दिनों-दिन इस कारोबार में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. त्यौहार आते ही खानापूर्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सैंपल भरते हैं. लेकिन गोलाकाबास में चल रही मिठाइयों की दुकानों व कारखानों पर खानापूर्ति तक नहीं, विभाग की सुस्त रफ्तार और ढुलमुल रवैये के चलते मिलावटखोरों में सरकार का डर समाप्त हो चुका है. इसलिए ये लोग खुलेआम खाद्य पदार्थों में मिलावट कर रहे हैं. जबकि मिलावटी मिठाइयां और दूध आम लोगों को बीमार करता हैं. इससे लोगों के किडनी, लीवर, हॉट सहित कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है. जिले के विभिन्न हिस्सों में दर्जनों भट्टियां लगी हुई हैं लेकिन विभाग का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. विभाग के अधिकारी केवल खानापूर्ति करने में लगे हुए हैं. जबकि गांवों में तो खानापूर्ति तक भी नहीं