साईबर ठगी के 4 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 8 मोबाईल फोन व 11 फर्जी सिम कार्ड जब्त
जुरहरा , डीग
जुरहरा क्षेत्र मे रेंज सायबर अपराध सैल कार्यालय के पदम सिंह एच.सी. की सूचना पर रेंज स्पेशल टीम व जिला स्पेशल टीम के सहयोग से थाना जुरहरा द्वारा ग्राम सतपुडा की पुलिया के पास जंगल में पहुंचकर भोले भाले लोगों को रूपये डालने के फर्जी टैक्स्ट मैसेज भेजकर, जे.जे. कम्प्यूनिकेशन के नाम से फर्जी आई.डी. बनाकर एप्पल के महंगे आईटम गिफ्ट करने पर डिलीवरी चार्ज तथा सोशल मीडिया पर फर्जी आई.डी. बनाकर आई.डी. पर किसी अन्जान व्यक्ति की फोटों लगाकर उसके परिचितों से सम्पर्क कर रूपयों की इमरजेन्सी होने की बात कहकर उनसे रूपये प्राप्त कर सायबर ठगी करने वाले 1. शकील 2. असलम उर्फ जाहिद 3. राहुल खान 4. जुनैद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 एण्ड्रोईड मोबाईल फोन व 11 फर्जी सिम कार्ड जब्त किये गये । कार्यवाही के सम्बन्ध में धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 111(6), 317(5),303(2), 308(2), 313, 61(2)(ए) बी.एन.एस. 2023 व 66डी आई.टी. एक्ट में दर्ज कर आरोपियों से अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार साईबर ठग -
1. शकील पुत्र जुम्मल जाति मेव उम्र 22 साल निवासी ग्राम मुसेपुर थाना कामां जिला डीग
2. असलम उर्फ जाहिद पुत्र जस्सूजाति मेव उम्र 22 साल निवासी ग्राम जुरहरी थाना जुरहरा जिला डीग
3. राहुल खांन पुत्र जाकिर जाति मेव उम्र 19 साल निवासी ग्राम मुसेपुर थाना कामां जिला डीग
4. जुनैद पुत्र छुट्टन जाति मेव उम्र 25 साल निवासी ग्राम खेडली नानू थाना जुरहरा जिला डीग