घुमंतू एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविर का किया गया आयोजन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर नगरपालिका में सोमवार को घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 101 लोगों ने लाभ उठाया ।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जिला अधिकारी रमेश दहमीवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी नारायणपुर अनुराग हरित ने कोटपुतली बहरोड की नगर पालिका नारायणपुर में घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु परिवार के लोगों के आवश्यक दस्तावेज वोटर आईडी आधार कार्ड जन आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र जाति पहचान पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र राशन कार्ड बनाए गए। इस दौरान गाड़ियां लुहार बंजारा सहित अन्य घुमंतु, अर्द्धघुमंतु विमुक्त परिवार के लोगों की भीड़ जमा रही। शिविर में नगरपालिका चेयरमैन पुत्र भवानीशंकर सैनी,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी संसार सागर, चंद्रकांत शर्मा अशोक योगी हवा सिंह पटवारी महेश जैमन, ग्राम विकास अधिकारी मनीष शर्मा रामकिशन सैनी,भीमसिह जाट,और अन्य विभाग के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।