राईजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट से वीसी के माध्यम से जुड़े जिले के उद्योगपति व अधिकारी
कोटपूतली-बहरोड़, 9 दिसंबर। जयपुर में सोमवार को राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। जिले में भी राजस्थान राइज़िंग सबमिट के उद्घाटन सत्र का लाइव प्रसारण किया गया। नीमराना पंचायत समिति सभागार में किए गए इस प्रसारण में जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल, जनप्रतिनिधि सहित जिले के उधमी मौजूद रहे। यहाँ मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदबोधन सुन राजस्थान में उपलब्ध व्यापारिक संभावनों के बारे में जाना। राज्य स्तर पर इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ भारत के अनेक जाने माने उद्योगपति भी उपस्थित रहे। समारोह में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य से प्रदेश में राईजिंग राजस्थान के अन्तर्गत एमओयू करने वाले विभिन्न उद्योगपतियों तथा उद्यमियों का धन्यवाद करने के साथ-साथ राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने का अनिवार्य संकल्प दोहाराया।
सभी मौजूद जन ने उद्घाटन समारोह देखने के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री व देश के बड़े उद्योगपतियों जिनमें वेदान्ता ग्रुप के चेयरमेन, अडानी ग्रुप के प्रतिनिधि व बिरला समुह के कुमारामंगलम् शामिल थे, इन सभी महानुभावों का वक्तव्य सुना। वीसी के दौरान जिले में उद्योग लगाने के इच्छुक उद्यमियों ने प्रदेश के विकास का संकल्प पुनः दोहराया।
- भारत कुमार शर्मा