सरकार के एक साल पर आयोजित हुआ किसान सम्मेलनः 74 लाख से अधिक किसान एवं पशुपालकों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर
कोटपूतली-बहरोड़, 13 दिसंबर। राज्य सरकार का एक साल पूरा होने के मोके पर आयोजनों के आज दूसरे दिन जिला मुख्यालय कोटपूतली में राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय के हॉल में किसान सम्मेलन किया गया। राज्य स्तर के कार्यक्रम का जिले में लाइव प्रसारण किया गया ।
इस दौरान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की द्वितीय किश्त जारी करने, किसानों को फव्वारा संयंत्रों की स्थापना के लिए अनुदान राशि का हस्तांतरण, फार्म पौंड, पाइप लाइन,तारबंदी, वर्मी कम्पोस्ट, कृषकों को कृषि यंत्रों एवं जैविक खाद के लिए अनुदान, सौर ऊर्जा पंपों की स्वीकृतियां, गोदाम निर्माण, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, पशुपालकों के लिए 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण, डेयरी बूथ का आवंटन आदि कार्य किए गए।
सरकार ने जो कहा कर के दिखाया
इस अवसर पर कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने कहा कि विगत एक वर्ष में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बहुत प्रशंसनीय कार्य किया है। राज्य सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया है। सरकार की कथनी और करनी सबके सामने है।
किसानों को सरकारी योजनाओं से किया लाभांवित
जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को किसान सम्मेलन के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को किसानों तथा पशुपालकों को केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, सहकारिता तथा गोपालन विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं जैसे पर ड्रॉप मोर क्रॉप, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, पन्नाधाय बाल गोपाल योजना, अमृत आहार योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना आदि योजनाओं में आवेदन प्रक्रिया तथा लाभ की जानकारी दी।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर बानसूर उपखंड अधिकारी अनुराग हरित, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र कुमार जैन, हॉर्टिकल्चर उपनिदेशक सरदारमल यादव, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरीश गुर्जर, सहकारिता के सहायक पंजीयक प्रकाश नारायण झा, कोटपूतली तहसीलदार रामधन गुर्जर सहित बड़ी संख्या में किसान पशुपालक व लाभार्थी मौजूद रहे।
- भारत कुमार शर्मा