महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में महिला उद्यमिता जागरूकता कार्यकम
भरतपुर, 13 दिसम्बर। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में शुक्रवार को एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेन्टर, भिवाडी द्वारा एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को उद्यमिता को एक फलदायी कैरियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम के दौरान इंजीनियर (ट्रेनिंग) सिद्धांत शर्मा ने महिला प्रतिभागियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, जो नये स्टार्टअप के लिये सहायक हो सकती है। उन्होने व्यवस्थित रोड़ मैप तैयार कर उद्यमी बना कैसे बना जा सकता है, इसके बारे में जानकारी दी।
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की व्याख्याता श्रीमती पल्लवी सिंह ने भी छात्राओं को उद्यमी बनने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त बनाते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर भारत के मिशन में योगदान देने के लिये प्रोत्साहित करते हैं।
जागरूकता कार्यकम ने छात्राओं में आत्म विश्वास और उत्साह भरने का कार्य किया, जिससे वे अपने कैरियर में नई संभावनाओं को तलाश सकें। प्रतिभागियों ने कार्यकम के महत्व को समझते हुए इसे बेहद उपयोगी बताया और अपने भविष्य के लिये प्रेरणा दायक माना। इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल महिला सशक्तिकरण को बढावा देते हैं बल्कि देश को आत्मनिर्भर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर संस्थान के अन्य व्याख्याता डॉ. जीतेन्द्र बैरवा, सुमन बाई राजावत, दीक्षा शर्मा, सीमा गुर्जर, नरेन्द्र सिंह आदि सम्मिलित हुए।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय