अभिभाषक मंडल राजगढ़ के चुनाव संपन्न

राजगढ़ (अलवर)
अभिभाषक मण्डल राजगढ़ की सत्र 2024-25 की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गए। सहायक चुनाव अधिकारी जितेन्द्र सैनी ने बताया कि चुनाव में मनीष यादव अध्यक्ष, सुन्दर लाल बैरवा उपाध्यक्ष, धर्मेन्द्र कुमार गुरू सचिव, पुखराज शर्मा सह -सचिव एवं हरिओम सैनी अंकेक्षक चुने गए। कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनीष यादव ने 43 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वन्दी भूपेन्द्र शर्मा को 11 मतों के अंतर से हराकर अध्यक्ष पद की सीट पर कब्जा कर लिया। उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुन्दर लाल बैरवा ने 63 मत प्राप्त कर सत्येन्द्र सैदावत को 34 मतों के अंतर से परास्त कर सीट पर विजय प्राप्त की। सचिव पद के प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार गुरू ने 69 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वन्दी सुरेन्द्र कुमार बैरवा को 20 मतों से हराकर सचिव पद की सीट पर जीत हासिल की। सह-सचिव पद के प्रत्याशी पुखराज शर्मा ने 69 मत प्राप्त कर अलका सैनी को 22 मतों के अंतर से हराकर सह सचिव की सीट पर कब्जा कर लिया है। अंकेक्षक पद के प्रत्याशी हरिओम सैनी ने अपने प्रतिद्वन्दी भरत लाल मीना को 3 मतों के अंतर से हराकर विजय प्राप्त की। कुल 125 में से 120 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचित घोषित किए गए विजयी प्रत्याशियों का अभिभाषकों ने फूलमालाएं एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
- अवधेश अवस्थी






