बीमारियों के चलते गोविंदगढ़ सीएचसी में बढ़े मरीज: फैल रहा बुखार, पर्ची काउंटर पर लगी भीड़
गोविंदगढ़ सहित आसपास के इलाकों में मौसमी बीमारी का प्रकोप बढ़ते ही सीएचसी में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। जिनमें डायरिया,जुखाम- खांसी, बुखार के मरीजों की संख्या अधिक देखी गईं। प्रतिदिन गोविंदगढ़ सीएचसी में 600 से 700 मरीज पहुंच रहे हैं। जिसके कारण लोगों को असुविधा हो रही है।
ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरपालिका गोविंदगढ़ क्षेत्र के लोगों ने बताया कि समय-समय पर डीटीटी का छिड़काव नहीं होने से बढ़े मच्छरों के कारण बुखार फैल रहा है। कभी बारिश और कभी तेज उमस भी बीमारी का कारण बन रही है।
मरीजों की भीड़ के यह हालत है कि जहां पर पर्ची कट रही थी। वहां लंबी लाइन लगी हुई थी। साथ ही मरीज अस्पताल गेट के बाहर बैठे अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। महिलाएं भी गोद मे बच्चों को लेकर बैठे हुई थी।
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी निशि अग्रवाल ने बताया कि मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हुआ है। बारिश के मौसम में हुई कम बारिश के कारण दिन में गर्मी व रात को हल्की ठंड लगने के कारण मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़े हैं। डायरिया,जुखाम- खांसी, वायरल सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों की भीड़ रोजाना सीएचसी में लग रही है।