नीमला में भामाशाह रामेश्वर विजय के द्वारा स्कूली विधार्थीयो को वितरित की जर्सी
सकट क्षेत्र के गांव नीमला के राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय मे शुक्रवार को अपनी नवासी सोमिया विजय के जन्मदिन समारोह के मौके पर नीमला गांव निवासी भामाशाह रामेश्वर प्रसाद विजय हाल निवासी मुंबई के द्वारा विद्यालय के कक्षा 1 से 10 तक के सभी छात्र-छात्राओं को सदीं से बचने के लिए जर्सी वितरित कि गई। स्कूली विद्यार्थीयों के जर्सी पाकर चेहरे खिल उठे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश शर्मा के द्वारा भामाशाह व ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर ओम प्रकाश शर्मा, सुंदर सिंह,देस रतन गुप्ता, समाज सेवी हरिओम पाण्डु, चंदनमल शर्मा,रमाकांत मिश्रा, नेमी चंद शर्मा, कौशल किशोर,रामावतार बावड़ी वाला, सहित अन्य ग्रामीण व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट