झूलेलाल मंदिर में 271वां नेत्र और स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित: 435 मरीजों की हुई जांच
खैरथल (हीरालाल भूरानी )स्वामी ध्यानगिरी सेवा समिति के सौजन्य से आनंद नगर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में 271वां नेत्र और स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसमें जीव कल्याण सेवा समिति, सिद्धम ईएनटी अस्पताल जयपुर व मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ का सहयोग रहा।
शिविर के महासचिव राजकुमार केसवानी ने बताया कि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव ने 435 मरीजों की आंखों की जांच की। जिनमें से 255 लोगों को निशुल्क चश्में वितरित किए गए। 103 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। कम सुनने वाले 8 मरीजों को निशुल्क कान की मशीनें प्रदान की गईं। कान-नाक-गला विशेषज्ञ डॉ. ऋषभ जैन ने 155 मरीजों की जांच की और 35 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया। स्वास्थ्य विशेषज्ञ रिंकू गुप्ता और रूबी गुप्ता ने 55 लोगों को स्वस्थ जीवनशैली और दिनचर्या से संबंधित जानकारी दी। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. जमनादास आहूजा ने दांतों की जांच कर मरीजों को दवाएं दी।
जबकि फिजिशियन विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा आहूजा और उनकी टीम ने 42 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर की व्यवस्थाओं के तहत मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों को बहरोड़ स्थित मिश्री देवी आई हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। जहां डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव और उनकी टीम निःशुल्क ऑपरेशन करेंगे। मरीजों के ठहरने और भोजन की भी निशुल्क व्यवस्था की जाएगी।