जिलेभर मेें मनाया सुशासन दिवस , कलैक्ट्रेट परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण

Dec 25, 2024 - 16:23
 0
जिलेभर मेें मनाया सुशासन दिवस , कलैक्ट्रेट परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण


भरतपुर 25 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर जिलेभर के सभी कार्यालयों में पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कलैक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने अनावरण कर सुशासन की शपथ दिलाई।
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की आदमकद प्रतिमा पर प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एव ंगणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन दिवस की शपथ ली गई। जिला कलक्टर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी मना रहे हैं उनके द्वारा सुशासन एवं आमजन के हित में लिए गए निर्णय आज भी प्रेरणादायक हैं। ग्रामीणों क्षेत्रों में सड़कों को नेटवर्क, देश को परमाणु शक्ति सम्पन्न बनाने, विद्युत नियामक आयोग गठित करने की दिशा में उनका योगदान अस्मरणीय है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी के जन्मशताब्दी के अवसर पर पिछले एक सप्ताह से सुशासन सप्ताह के तहत ग्रामीण स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर आमलोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया। उन्होंने कहा कि कलैक्ट्रेट में उनकी प्रतिमा स्थापना से लोगों को प्रेरणा मिलेगी।
इस अवसर पर भरतपुर विकास प्राधिकरण सचिव ऋषभ मण्डल, प्रशिक्षु आईईएस राहुल श्रीवास्तव, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, सहायक निदेशक लोक सेवाऐं भारती भारद्वाज, अधिवक्ता मनोज भारद्वाज, मोहन रारह, गिरधारी गुप्ता अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

  • कोशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................