मंदिर में तोड़फोड़ कर मूर्तियों को किया क्षतिग्रस्त
बयाना, भरतपुर (कोश्लेन्द्र दतात्रेय)
बयाना के महादेव गली हरिजन बस्ती इलाके में मंगलवार रात को एक बदमाश द्वारा सार्वजनिक मंदिर में तोड़फोड़ कर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। महादेव गली निवासी माधव रोनू उपाध्याय ने बताया कि रोजाना की तरह उसकी कार हरिजन बस्ती मंदिर के पास खड़ी हुई थी। मंगलवार रात को अज्ञात बदमाश ने उसकी कार के शीशे तोड़ दिए और कार में अंदर घुसकर म्यूजिक सिस्टम, मॉनिटर, गियर बॉक्स, सीटों आदि को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। कार में करीब 4 लाख का नुकसान बताया गया है। साथ ही बदमाश में मंदिर में घुसकर शिव परिवार और हनुमान जी की मूर्तियों को भी तोड़ दिया। शिवलिंग को तोड़कर बाहर पटक दिया। कार के अंदर एक पीले रंग की शॉल और कुछ बिस्किट पड़े हुए मिले हैं। लोगों ने बताया कि किसी शराबी सनकी टाइप के व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मंदिर क्षतिग्रस्त किए जाने से लोगों में आक्रोश है। कोतवाली एसएचओ बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि लोगों की सूचना पर पुलिस टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है।