स्वदेशी जागरण मंच का दो दिवसीय युवा कार्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ
सीकर (सुमेर सिंह राव)
रामीलाल मैदान स्थित समुत्कर्ष भवन संघ कार्यालय में स्वदेशी जागरण मंच का दो दिवसीय युवा कार्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ भारत माता चित्र के सामने दीप प्रज्वलित के साथ हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में प्रांत से एकत्रित हुए समस्त युवा कार्यकर्ताओं का परिचय सत्र रहा। प्रांत सहसंयोजक लोकेंद्र सिंह ने अधिकारियों का परिचय करवाया वहीं प्रांत युवा संयोजक मोहित सैनी ने दो दिवसीय वर्ग की रूपरेखा के बारे में बताया। इसके पश्चात समस्त स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को क्षेत्रीय संयोजक सतीश कुमार आचार्य ने संबोधित किया। प्रशिक्षण वर्ग में सीकर, चूरू, झुंझुनू, नीमकाथाना, जयपुर से अनेक युवा कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। आचार्य ने कहा कि यह भारत देश का स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान का युवाओं हेतु प्रथम बार वर्ग आयोजित किया जा रहा है जिसमें स्वदेशी स्वावलंबन स्वरोजगार हेतु विद्यार्थियों एवं युवाओं को प्रेरित करने का आवाहन किया गया। कार्यक्रम में सीकर विभाग संयोजक निर्मल सिंह, विभाग प्रचारक प्रमुख विक्रम शर्मा, पूर्ण कालिक ब्रह्म दत्त मीना, सीकर जिला संयोजक जितेंद्र सिंह, जिला सहसंयोजक आदित्य शर्मा उर्फ मंथन, नीमकाथाना जिला संयोजक इंद्राज गुर्जर, सहसंयोजक सुशील रामूका सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।