संतों के सानिध्य में होगा बैजनाथ महादेव मंदिर अखाड़ा मैदान में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दु परिषद बजरंग दल और विराट हिन्दू सम्मेलन
तखतगढ़ ,पाली (बरकत खा)
दिनांक 31 दिसंबर मंगलवार को सुबह 11 बजे बैजनाथ महादेव मंदिर अखाड़ा मैदान देसूरी में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की और से विराट हिंदू सम्मेलन संतों के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा आप सभी सनातन धर्म प्रेमियों माता बहने ज्यादा से ज्यादा पधार कर इस सम्मेलन को सफल बनाए संत सानिध्य कृष्ण उपासक महेंद्र सिंह राणावत गुडामांगलीयान, कैलाश पुरी महाराज देसूरी अध्यक्ष गोड़वाड़ मंडल, नरेश नाथ महाराज दांतीवाडा प्रचारमंत्री गोड़वाड़ मंडल, देवीदास महाराज घाणेराव, रणछोड़ गिरी महाराज सुमेर, गोविंद पूरी महाराज देसूरी, कालका नंद महाराज सुमेर, योग गुरु मांगू नाथ महाराज देसूरी, चेतन नाथ महाराज पनौता, नाथजी महाराज, मुकेश नाथ महाराज खिंवाड़ा, अतिथि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राजस्थान क्षेत्रीय अध्यक्ष भंवरलाल चौधरी, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जोधपुर प्रांत मंत्री पीराराम चौहान, राष्ट्रीय बजरंग दल जोधपुर प्रान्त महामंत्री अविनाश जांगिड़, चंपालाल जनवा आना समाज सेवी, जोधपुर प्रांत गौरक्षा प्रमुख लालाराम प्रजापत बारवा,भवर लाल वैष्णव जिलाध्यक्ष, बाली जिला महामंत्री हितेश माली,जितेंद्र सिंह मोरी बेड़ा जिला गौ रक्षा प्रमुख,जिला प्रमुख आरबीडी कमलेश माली, देसूरी तहसील अध्यक्ष प्रभुराम मादा, देसूरी तहसील मंत्री लालसिंह राजपुरोहित देसूरी राजस्थान प्रदेश युवा मिडिया प्रभारी भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान आप सभी माता बहनों भाई बंधुओं से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करावे ।