यातायात नियमों की पालना हेतु समझाइश कार्यक्रम का आयोजन
भरतपुर 3 जनवरी। राज्य सरकार एवं परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उददेश्य से इस वर्ष सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 1 से 31 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है जिसकी थीम ‘‘परवाह‘‘ रखी गई है। सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं।
जिला परिवहन अधिकारी अभय मुदगल ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस तथा भरतपुर रोशनी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में कुम्हेर गेट चौराहे पर दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालना हेतु समझाइश की गयी तथा यातायात नियमों की पालना करने वाले वाहन चालकों केा गुलाब का फूल देकर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक नीतू शर्मा द्वारा क्षमता से अधिक सवारी वाले वाहनों को रोककर समझाइश की गयी एवं इससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गयी।
जिला परिवहन अधिकारी ने आमजन से अपील की है सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें जिससे संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक ललिता सैनी, सहायक प्रोग्रामर मनीष शर्मा, सूचना सहायक दरबसिंह भरतपुर रोशनी ग्रुप की पारूल अग्रवाल, अल्का गर्ग एवं भुवनेश्वरी दीक्षित व यातायात पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय