उर्स ए गरीब नवाज के मौके से सुन्नी इज्तेमा का हुआ आयोजन
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। जिले के हरसौर स्थित ग़ुलामाने अशरफ वेलफेयर सोसाइटी की ओर से चेयरमैन सय्यद नूर मियां की सरपरस्ती में उर्स ए सरकार गरीब नवाज के मौके पर पहला औरतों का सुन्नी इज्तेमा का आयोजन किया गया। सोसाइटी निगरान मौलाना उस्मान फैजानी ने बताया कि प्रोग्राम की शुरुआत कारिया आयशा फैजानी ने तिलावत ए कुरान से की, इनके बाद शेरानी आबाद से आई मेहमान आलिमा नाजिया बरकाती का बयान हुआ जिन्होंने औरतों को इस्लाम की बुनियादी बाते बताई और पर्दे में रहने का हुक्म दिया और सरकार गरीब नवाज की जिंदगी के बारे में बताया। इस दौरान आलिमा राबिया फैजानी, हसीना फैजानी का भी बयान हुआ और मदरसा गुलशने आयशा सिद्दीका की बच्चियों ने नात व मनकबत पेश की। आखिर में मुल्क की खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई।