नोट गिनते व्यापारी को देख रची थी लूट की साजिश: आंखों में मिर्च झोंक छीन ले गए थे 32 लाख रुपए
5 बदमाश गिरफ्तार;
बाड़मेर (राजस्थान) चाय व्यापारी की आंख में मिर्च डालकर मारपीट कर 32 लाख रुपए लूट खुलासा करते हुए बाड़मेर पुलिस ने 5 आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है पुलिस आरोपियों से रुपए बरामदगी का प्रयास कर रही है पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने 15 दिन पहले व्यापारी को चाय होटल पर रुपए गिनती करते देखने के बाद प्लानिंग बनाई थी
लगातार रेकी कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली और डीएसटी टीम को 9 दिन बाद 500 सीसीटीवी और 1000 किलोमीटर तक जगह-जगह दबिशें देकर पकड़ने में सफलता लगी है। लूट खुलासा करने में कोतवाली के कांस्टेबल नखतसिंह की अहम भूमिका रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है
- पुलिस ने लूट के पांच आरोपियों को बापर्दा किया गिरफ्तार
20 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे चाय के व्यापारी अशोक मालू (38) और उनके भाई संजय मालू (32) दोनों कृषि मंडी से कैश कलेक्शन लेकर बाइक पर अपने घर प्रताप जी की पोल जा रहे थे। माणक हॉस्पिटल के पास पहले से तैयार कार सवार बदमाशों ने बाइक को रुकवाया
आंख मिर्च डालकर उसने साथ मारपीट की। लहूलुहान हालात में उनसे 32 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की लेकिन बदमाश भागने में कामयाब हो गए
- स्विफ्ट कार बरामद कर पहुंचे आरोपियों तक
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- घनी आबादी वाले इलाके में लूट की वारदात पुलिस के लिए चुनौती थी। कोतवाली के नखत सिंह सहित पूरी टीम ने 500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। स्विफ्ट कार कहां से आई और कैसे वारदात की गई। तब एक स्विफ्ट कार की पहचान हुई। उसको दस्तयाब किया गया
उस कार के आधार पर जो घटना पांच बदमाश जो यहीं बाड़मेर जिले के थे। जिनको डिटेन किया गया है। बदमाशों से पूछताछ की गई तो उन्होंने वारदात को कबूल की। इनको बापर्दा गिरफ्तार किया है। पुलिस रिमांड पर लेंगे इनकी शिनाख्त करवाकर पूरी राशि बरामद करने के साथ सिलसिलेवार कितनी घटनाएं की गई उसका भी खुलासा किया जाएगा। इन बदमाशों से और भी वारदातें खुलने की संभावना हैं
- टीमों ने 1 हजार किलोमीटर तक किया सर्च
एसपी ने बताया कि- अलग-अलग टीमों ने बाड़मेर शहर, इंद्रा नगर, इंद्रा कॉलोनी, रोहिड़ा पाड़ा, बाड़मेर, भादरेश, झणकली, बालोतरा, कल्याणपुर, लूणी, जोधपुर वं अन्य संभावित स्थानों पर करीब 1 हजार किलोमीटर तक आरोपियों की तलाश की गई, लूट की घटना के बाद एसपी नरेंद्र सिंह मीना सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी
- एएसपी के नेतृत्व में टीमों ने तलाश शुरू
वारदात की सूचना के बाद एएसपी जस्साराम बोस, डीएसपी रमेश कुमार शर्मा बाड़मेर कोतवाल लेखराज सियाग, ग्रामीण थानाधिकारी विक्रम सिंह, नागाणा थानाधिकारी जमील खान, डीएसटी और डीसीआरबी टीम मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू की
एसपी कें निर्देशन में कोतवाल लेखराज सियाग, एसआई सलीम मोहम्मद, डीएसटी प्रभारी अमीन खान, मेहाराम, डीएसटी बाड़मेर महिपाल सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाई गई लूट खुलासा करने में कोतवाली के नखत सिंह की अहम् भूमिका रही है
- कॉन्स्टेबल नखत सिंह को मिला क्लू
कोतवाली के कॉन्स्टेबल नखत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि व्हाइट कलर की कार व यह संदिग्ध बदमाशों लूट में शामिल हो सकते हैं। इस पर नखत सिंह ने लगातार उनकी लोकेशन का पीछा किया। इस क्लू को डवलप करते हुए करते लूट में शामिल बदमाशों तक पहुंचकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
- 15 दिन से कर रहे थे रेकी
15 दिन पहले सुभाष चौक पर चाय की होटल पर यह बदमाश बैठकर चाय पीते थे। इस दौरान दोनों व्यापारी को रुपए गिनती करते देख लिया उसके बाद मिलकर लूट की प्लानिंग की 15 दिन से रेकी कर रहे थे। यह रुपए इकट्ठे करके घर जाते हैं घटना के रात भी इन्होंने पूरी रेकी की व्यापारी की आंखों में मिर्च डालने के लिए भादरेश गांव से ली
- सभी ने अपने मोबाइल एक रिश्तेदार के घर रखे
बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के तहत अपने सभी के मोबाइल एक रिश्तेदार के यहां पर रख दिए जिससे पुलिस मोबाइल लोकेशन से उन तक नहीं पहुंच सके महिला थाने के पास पांचों मिलकर कार में सवार होकर माणक हॉस्पिटल पहुंचे वारदात को अंजाम देखकर वापस महिला थाने के पास पहुंचकर रुपयों का बंटवारा कर अपने-अपने स्थान पर लौट गए रुपए एक जगह रख दिए। यह बदमाश एमडी का नशा भी करते हैं
- रिपोर्ट बरकत खान