अधिवेशन हुआ सम्पन्न माली बने प्रांत कार्य समिति सदस्य
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत का 60वा प्रांत अधिवेशन 5से7जनवरी महाराणा प्रताप नगर पाली में समापन हुआ जिसमें पूरे प्रांत भर से 1500 छात्र शक्ति उपस्थित रही पहले दिन उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी रहे उसके पश्चात दूसरे दिन नगर में शोभायात्रा एवं खुला मंच अधिवेशन का आयोजन हुआ तीसरे दिन समापन समारोह में जोधपुर प्रांत की सत्र 2025_26 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई जिसमें तखतगढ़ इकाई के साहिल माली को प्रांत समिति सदस्य निर्वाचित किया गया साहिल माली पूर्व में जिला संयोजक , तखतगढ़ नगर मंत्री आदि दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं साथ ही मनीष परमार और रवि कुमावत को प्रात कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित किया गया घोषणा के बाद बाली जिले के सभी कार्यकर्ताओं में खुशी के लहर है यह घोषणा प्रांत अध्यक्ष हीराराम प्रांत मंत्री पूनम भाटी राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्विन शर्मा प्रांत संगठन मंत्री उपमन्यु राणा के उपस्थिति में घोषणा की गई।
- बरकत खा