जिला कलेक्टर की आईडी बनाकर भाजपा नेता को ठगने का प्रयास: फर्नीचर बेचने का झांसा देकर मांगे 1 लाख 10 हजार
उदयपुर (मुकेश मेनरिया) जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उदयपुर भाजपा जिला मंत्री गजपाल सिंह राठौड़ से एक लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। ठग ने कलेक्टर पोसवाल की फोटो लगी आईडी से भाजपा जिला मंत्री राठौड़ को मैसेज किया। जिसमें पहले हाल-चाल पूछते हुए राठौड़ का मोबाइल नंबर मांगा।
राठौड़ ने भी एकबारगी कलेक्टर समझते हुए अपना नंबर उसे मैसेज कर दिया। फिर ठग ने आगे लिखा कि आशीष कुमार नाम का मेरा फ्रेंड है जो सीआरपीएफ में अफसर है। उसका ट्रांसफर हो गया है। उनके घर पर अच्छी कंडीशन में कुछ फर्नीचर पड़ा है। जिसे बेचना है। आपको अच्छा लगे तो ले सकते हो।
- फर्नीचर अर्जेंट सेल की बात कहते हुए मांगे रुपए
सोशल मीडिया पर मैसेज के कुछ देर बार भाजपा जिला मंत्री राठौड़ के वॉट्सऐप नंबर पर एक मैसेज आया। जिसने खुद का नाम आशीष कुमार बताया। उसने राठौड़ को कुछ फर्नीचर की फोटो भेजी। फिर अर्जेंट सेल करने की बात कहते हुए 1.10 लाख रुपए की डिमांड करने लगा।
इसके लिए वह घर तक फ्री होम डिलेवरी का दावा भी करने लगा। इस पर जिला मंत्री राठौड़ भी पूरा माजरा समझ गए। उन्होंने तुरंत कलेक्टर अरविंद पोसवाल को कॉल करके मामले की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर ने उन्हें कहा कि उनकी सोशल मीडिया पर ऐसी कोई प्रोफाइल नहीं है।