अलवर नगर निगम अधिकारी ट्रैप: 3 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
अलवर - जयपुर में मंगलवार रात विधानसभा के गेट के बाहर अलवर नगर निगम के राजस्व अधिकारी युवराज मीणा को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार किया। यह राशि अलवर में यूडी टैक्स का टेंडर ले चुकी कंपनी से उनके कामकाज की फाइल आगे बढ़ाने के बदले मांगी गई थी।
एसीबी के एएसपी अभिषेक पारीक ने बताया कि अलवर में अक्टूबर-नवंबर में यूडी टैक्स वसूली के लिए टेंडर लेने वाली कंपनी से युवराज मीणा ने 3 लाख रुपए की मांग की थी। अधिकारी कामकाज की फाइल को जानबूझकर रोक रहा था। रिश्वत की रकम लेने के लिए मीणा अपनी कार से एक प्राइवेट व्यक्ति को लेकर विधानसभा गेट तक आया। इस व्यक्ति ने विधानसभा गेट पर रकम ली।
जैसे ही पैसे का लेन-देन हुआ, एसीबी ने घेराबंदी करते हुए घुमाव पर युवराज मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की जांच जारी है।
- अनिल गुप्ता