रोडवेज बस के कुचलने से एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत

Jan 8, 2025 - 20:10
 0
रोडवेज बस के कुचलने से एक व्यक्ति की मौके पर हुई  मौत

भरतपुर। शहर के बस स्टैंड के बाहर बुधवार को रोडवेज बस के कुचलने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की बेटी की 16 फरवरी को शादी तय थी, लेकिन इस हादसे ने खुशियों से भरे घर को गम में बदल दिया। बेटी की डोली उठने से पहले पिता की अर्थी उठने का यह मंजर हर किसी की आंखें नम कर गया। तहसीलदार और प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक मुस्ताक खान (55) रोडवेज बस स्टैंड के बाहर निजी बस के लिए सवारियों को इकट्ठा कर रहे थे। डिवाइडर पर खड़े मुस्ताक को अलवर डिपो की एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। बस का अगला पहिया उनके सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के बड़े बेटे बंटी ने बताया कि उनका परिवार आनंद नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। बंटी खुद पेंटिंग का काम करते हैं, जबकि उनके पिता निजी बसों में सवारियां लाने का काम करते थे। हादसे की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बेटे बंटी ने बताया कि पिता मुस्ताक और परिवार ने जैसे-तैसे बेटी की शादी के सपने संजोए थे। यह दिन बेटी के लिए जीवन का सबसे बड़ा दिन बनने वाला था, लेकिन अब पिता के बिना शादी की कल्पना ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है। पूरे परिवार में इस हादसे को लेकर गम का माहौल है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार और प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव ने परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने मृतक के दस्तावेज जमा करवाने के लिए कहा और आश्वासन दिया कि जल्द ही आर्थिक सहायता दी जाएगी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आरबीएम अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद जाम हटवाया गया।

  • कोशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................