एक साल बित गया नही हुआ आटी नाला निर्माण,आखिर किसको सुनाए फरियाद:गाँव का मुख्य मार्ग अस्त व्यस्त लोग परेशान
सिरोही (रमेश सुथार)
सिरोही जिले के वराडा की जहां आटी नाला निर्माण को लेकर ग्रामीण परेशान है मगर ठेकेदार व सार्वजनिक निर्माण विभाग कोई ध्यान नही दे रहा।
लम्बे अर्से से ग्रामीणों की मांग थी कीआटी नाला निर्माण हो जिससे बारिश मे जलभराव से राहत मिले मगर निर्माण कार्य चालू हूए साल गुजर रहा लेकिन बार बार निर्माण कार्य अधुरा छोड देने से लोग परेशान हो गये है आमजन को यहा गुजरते वक्त गिरने का डर सताता है।
अब जब किसी कार्मिकों को पूछा जाता है तो एक ही जवाब,,, काम चालू है खास बात तो यह है की यहा काम पर नरेगा मजदूर लगे है वो भी दिनभर बैठे रहते है आखिर क्या करे ठेकेदार का काम ही बन्द है तो नरेगा मजदूर भी परेशान है।
जिले मे इस तरह कार्य प्रणाली को लेकर सांसद लुम्बाराम चौधरी ने भी अधिकारियों को फटकार लगाई थी की जहा काम चल रहे पुरा किया जाए मगर इस बात को लेकर भी शायद गभीर नही है। आटी नाला निर्माण कार्य को जल्द पुरा किया जावे अन्यथा मजबूरन ग्रामीणो को धरना प्रदर्शन करना पडेगा जिसकी जिम्मेदारी ठेकेदार व विभाग की होगी।