जिला ब्यावर बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और कार्यकारिणी का किया अभिनंदन
ब्यावर (जितेंद्र ठठेरा) अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, सहसचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य का स्वागत एवं नागरिक अभिनंदन कर बधाई दी। ब्यावर जिले के नव निर्वाचित बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिलीप सिंह गोरा और सभी अतिथियों का माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधि प्रकोष्ठ अजमेर देहात जिला संयोजक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता यज्ञेश शर्मा ने की।
अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि प्रदेश में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के चल रही विकास यात्रा में हम सभी भागीदार बनें। बार अध्यक्ष दिलीप सिंह गोरा एवं सचिव नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि ब्यावर न्यायालय में सभी को न्याय सुलभ और सस्ता प्राप्त हो इसके लिए जिला बार ने कार्य योजना बनाई जाएगी।
इस दौरान जिला बार एसोसिएशन संस्था ब्यावर के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष तुषार दुबे, ऋषिराज सिंह चौहान, सहसचिव विजय फुलवारी, कोषाध्यक्ष बलवंत, पुस्तकालय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा, विजय पारीक, सोशल मीडिया जिला संयोजक जितेन्द्र ठठेरा, अरुण भाटी एवं समस्त कार्यकारिणी एवं मौजूद रहे।