उदयपुर संभाग मे पहली बार एक साथ सर्वाधिक 1800 स्वेटर किए वितरित
ऋषभदेव (उयदयपुर / कमलेश जैन) ऋषभदेव उपखण्ड क्षेत्र के पीएमश्री केशरीयाजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऋषभदेव पीईईओ के अधीन 6 विद्यालयों मे, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गडावत पीईईओ के अधीन 8 विद्यालयों मे तथा पीईईओ भूधर अधीन 2 विद्यालयों मे इस प्रकार कुल 16 विद्यालयों मे कक्षा 1 से 8 तक 1800 बच्चों को स्वेटर वितरित किये गए। जिनसे जरुरतमंदो की मदद की जा सके। इस अवसर पर राउंड टेब राउंड टेबल इंडिया से सौरभ जैन, विवेक वैष्णव, आदित्य सोमानी, दीक्षान्त मेहता, ध्रुव कर्णावट एवं नारायण काबरा उपस्थित रहे। सबसे पहले ऋषभदेव मे कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे उपखण्ड अधिकारी वीरेंद्र सिंह राठोड ने राउंड टेबल इंडिया द्वारा किये जा रहे मानवीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।
भामाशाह प्रेरक शिक्षक एवं युवा परिषद के संयुक्त प्रदेश महामंत्री सचिन जैन ने बताया की राउंड टेबल इंडिया द्वारा वर्ष 2020 से ऋषभदेव मे स्वेटर वितरित करवाये जा रहे है। इस बार सर्वाधिक 1800 स्वेटर वितरित हुए है ।