ब्रेक फेल ट्रेलर ने टैंपो को मारी टक्कर: भीषण सड़क हादसे मां-बेटे समेत 5 की मौत
उदयपुर में भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे समेत 5 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे एनएच-27 पर गोगुंदा-पिंडवाड़ा के पास शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे यह हादसा हुआ। हादसे में 9 लोग घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया था। इस कारण वह टैंपो से जाकर भिड़ गया। 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से भाग गया। एक्सीडेंट के बाद अफरा-तफरी मच गई और लाशें देर तक सड़कों पर पड़ी रही।
जानकारी के अनुसार हादसा नेशनल हाईवे पर मालवा का चौरा पुलिया के पास हुआ। यहां सालेरिया गांव से हाईवे पर आने के लिए कट बना है। सालेरिया गांव से सवारियां लेकर टैंपो चालक इसी कट से हाईवे पर आया था। वह देवला की तरफ जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि सवारियां उछलकर बाहर जा गिरीं और टैंपो बुरी तरह पिचक गया।
- टैंपो में सवार थे 14 लोग
हाईवे पेट्रोलिंग ऑफिसर भगवत सिंह झाला ने बताया कि टैंपो में 14 सवारियां थीं। ट्रेलर के ब्रेक फेल होने की सूचना हमें पहले ही लग चुकी थी। हमने तुरंत आगे पुलिस थाने में और अन्य टीम के सदस्यों को सूचना दी थी, लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया। मैं तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचा और घायलों को एंबुलेंस में शिफ्ट कर ही रहे थे, उसी वक्त तीन लोगों ने मेरे हाथ में ही दम तोड़ दिया।
झाला ने बताया कि मरने वालों में 4 महिलाएं और बच्चा है। महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बच्चे की हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गई। हादसे में 9 लोग घायल हैं, जिनमें से 8 को उदयपुर रेफर किया गया है।
- मां-बेटे की मौत
बेकरिया हॉस्पिटल के डॉ. सुग्रीम सिंह गुर्जर और डॉ. प्रियंका शर्मा ने बताया- हादसे में मां-बेटे की भी मौत हो गई। पुष्पा (40) पत्नी सोहनलाल गरासिया निवासी सालरिया गांव कोटड़ा, मंजूबाई (25) पत्नी सोमाराम गरासिया निवासी उपलवास, कस्तुबाई (45) पत्नी खुमाजी गरासिया, ममता (22) पत्नी गोमाराम गरासिया निवासी गाडलिया और ममता के बेटे टुमाराम (2) की मौत हो गई।