दलेलपुरा में नीमकाथाना को जिला बनाने के लिए युवाओं का प्रदर्शन
युवाओ को जिले में छोटे मोटे काम के लिए भी जाना पड़ेगा 60 से 70 किलोमीटर दूर
खेतड़ी (सुमेर सिंह राव) दलेलपुरा में शहीद करतार सिंह खेल मैदान में कैप्टन राम निवास ताखर व सरपंच प्रतिनिधि चरण सिंह के नेतृत्व में सेकड़ो युवाओं द्वारा नीमकाथाना को भजनलाल सरकार द्वारा जिला निरस्त करने पर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
शहीद करतार सिंह खेल मैदान से सेकड़ो युवा नारे लगाते हुए आक्रोश रैली के रूप में शहीद करतार सिंह स्मारक पर पहुंचे । कैप्टन राम निवास ताखर ने बताया कि नीमकाथाना को जिला बनाने की माँग सन 1952 से हो रही है । नबे के दशक में स्व ओमप्रकाश साई के सेकड़ो दिन अनसन के बाद मोत होने तथा 2023 के जनवरी महीने की कड़कड़ाती सर्दी में हजारों लोगों ने नीमकाथाना से जयपुर की पद यात्रा करने पर गहलोत सरकार ने नीमकाथाना को जिला बनाया था लेकिन भजनलाल सरकार द्वारा राजनैतिक द्वेषता से नीमकाथाना जिला समाप्त कर दिया। जिला समाप्त करने से नीमकाथाना के लाखों लोगों का विकास अवरुद्ध हो गया है तथा लोगो को जिला मुख्यालय पर काम करवाने के लिए 60 - 70 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा जिसमें लोगो का पूरा दिन बर्बाद होगा जबकि नीमकाथाना की दूरी इन गांवों से मात्र 13 से 17 किलोमीटर की है।
दलेलपुरा सरपंच प्रतिनिधि चरण सिंह ने बताया कि नीमकाथाना जिला बनने के सभी मापदंड पूरे करता है जब कि नीमकाथाना से कम जनसंख्या व जिला मुख्यालय से कम दूरी के डीग व सलूम्बर जैसे जिले बनाये गये जबकि सरकार की हठधर्मिता व राजनीतिक द्वेषता से नीमकाथाना जिला निरस्त कर दिया गया । इस से इलाके का विकास अवरुद्ध हो गया है तथा लोगो मे भारी आक्रोश है। अंत मे सभी ने सरकार से नीमकाथाना को पुनः जिले का दर्जा देने की मांग करते हुए एडीएम नीमकाथाना को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन शौपने का निर्णय लिया ।