राजस्थान पूर्व वक्फ बोर्ड चेयरमन अबु बक्र नकवी व भारतीय रेल मंत्रालय सदस्य रेशमा खान ने किया एक दिवसीय बारां दौरा
बारां शहर वक्फ संपत्तियों का लिया जायजा, वक्फ संपति खुर्द बुर्द करने पर जताई आपत्ति
बारां/ राजस्थान
भाजापा नेता इकबाल नेता ने जानकारी देते हुए कि आज राजस्थान पूर्व वक्फ बोर्ड चेयरमन अबु बक्र नकवी व भारतीय रेल मंत्रालय सदस्य रेशमा खान ने बारां एक दिवसीय दौरा किया इस दौरान कार्यकताओं की एक विशेष बैठक आयोजित कर दिशा निर्देश दिए। तथा ज्यादा से ज्यादा अल्पसंक्यक कार्यकर्ताओं को भा जा पा में जोड़ने का आह्वान किया और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक व भारत में अल्पसंख्यक पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दीया तत्पश्चात बारां शहर की वक्फ संपत्तियों का दौरा किया और खुर्द बर्ड करने वाले पर आपत्ति जताई और मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचने का आश्वासन दीया वही पूर्व चेयरमन का मदरसा अंजुमन की जानिब से इस्काबलिया प्रोगाम रखा गया। जिसमे अंजुमन सदर मजीद सलीम मो सईद मुन्ना भाई गयासुउदीन सप्पूडा रईस असलम मंसूरी अब्दुल खालिक पप्पू नेता अहले सुन्नत पूर्व सदर रईस अहमद अहसान भाई पार्षद इकबाल रीगल आदि मोजूद थे बैठक का संचालन समाज सेवी शेख़ बहादुर ने किया