हिंदू संगठनों ने गोकशी मामले में किया धरना प्रदर्शन, बोले- गोरक्षक को हैड कांस्टेबल ने मारा थप्पड़
मिलकपुर में हुई गोकशी मामले में विभिन्न हिंदू संगठनों के लोगों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन। गोकशी कि सूचना देने वाले गौरक्षक को हैड कांस्टेबल ने जड़ा थप्पड़,हिंदू संगठन के लोगों में भारी आक्रोश जताते हुए विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
रामगढ,अलवर
रामगढ थाना अंतर्गत मिलकपुर गांव में मंगलवार प्रातः गाय के बछड़े की हत्या का मामले ने पकड़ा तूल। बुधवार दोपहर विभिन्न हिंदू संगठनों पदाधिकारी व संगठन के सैकड़ों लोग रामगढ़ तहसील रंगमंच पर इकट्ठा हुए उसके बाद रैली निकालते हुए रामगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुंचे वहां पर एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए । और पुलिस कि कार्यशैली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जताया गया । हिंदू संगठन के पदाधिकारी रमन गुलाटी,निर्मल सुरा,देवेंद्र दत्ता, प्रेम जी राजावत बजरंग दल प्रांत संयोजक,बिजेंद्र सिंह आरएसएस दल, धर्मेंद्र शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहां की कल जो मिलकपुर गांव में गाय के बछड़े की निर्मम हत्या की गई । इस मामले में घटना की सूचना देने वाले गौ रक्षक को पुलिस चौकी अलावड़ा इंचार्ज हैड कांस्टेबल दयाराम चौधरी द्वारा मामला झूठा बताते हुए थप्पड़ मारा गया । इस घटना को लेकर अनेक हिंदू संगठनों के लोगों में भारी आक्रोश है ।
सबका कहना है कि जब तक पुलिस अधीक्षक द्वारा हैड कांस्टेबल दयाराम को सस्पेंड नहीं किया जाएगा जब तक यह मामला इसी प्रकार तूल पकड़ता जाएगा । शुक्रवार तक का पुलिस प्रशासन को अल्टीमेट दिया गया है कि या तो हैड कांस्टेबल को सस्पेंड किया जाए वरना शुक्रवार को फिर दोबारा से आंदोलन किया जाएगा । साथ ही मांग रखी की गौकशी के मामले में पकड़े गए आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए और सरकार से मांग रखी की आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए जिससे अपराधी अपराध करने से पहले सोचने को मजबूर हो जाए । रामगढ़ क्षेत्र की गौरक्षक चौकिया पर गौरक्षों के साथ पुलिस भी उनका सहयोग करें जिससे कि गोतस्करी की घटनाओं पर रोक लगे । रमन गुलाटी ने बताया कि दिल्ली मुंबई हाईवे एक्सप्रेस वे बनने से गौतस्करों को फायदा मिला है क्योंकि हरियाणा के गौ तस्कर राजस्थान में घुसकर गौ तस्करी कर हाईवे से होकर निकल जाते हैं । वहां पर भी चौकी तैनात की जाने की मांग की गई ।
मंगलवार को मिलकपुर गांव में गाय के बछड़े को काटने का मामला सामने आया था । इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बिल्लू खान को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था और अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है । पुलिस ने इस मामले में गौहत्या पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है ।
- राधेश्याम गेरा