परिवार कल्याण के भारत सरकार पोर्टल एफपीएलएमआईएस का दिया प्रशिक्षण

फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम का दिया प्रशिक्षण.

Jan 4, 2025 - 17:10
 0
परिवार कल्याण के भारत सरकार पोर्टल एफपीएलएमआईएस का दिया प्रशिक्षण

 सिरोही (रमेश सुथार) परिवार कल्याण के कार्यक्रम को मजूबत करने के लिए फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट सिस्टम जो परिवार कल्याण के साधानों की भौतिक उपस्थिति और अनुपस्थिति की जानकारी देता है इसको लेकर चिकित्सा संस्थान पर परिवार कल्याण स्टोर इंचार्ज को स्वास्थ्य भवन के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि परिवार कल्याण के भारत सरकार पोर्टल एफपीएलएमआईएस का प्रशिक्षण स्वास्थ्य भवन सिरोही में दिया गया। जिले के प्रति ब्लॉक स्तर से, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, एवं युपीएचसी पर कार्यरत परिवार कल्याण स्टोर इंचार्ज जो परिवार कल्याण के भारत सरकार पोर्टल एफपीएलएमआईएस का कार्य कर रहे उसे प्रशिक्षण दिया गया। 

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार बताया कि गर्भवती महिलाओं की प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस प्रत्येक माह की 9, 18 एवं 27 पर चिकित्सा संस्थान पर बुलाकर जॉच कर समय पर चार एएनसी जॉच पूर्ण करे प्रत्येक कार्मिक का लक्ष्य है। सैक्टर में उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था महिला का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे प्रसव के समय समस्या का सामना करना नहीं पडे।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार बताया कि विभाग के कार्मिकों को राज्य सरकार की मां वाउचर योजना के अंतर्गत प्रदेश की ऐसी गर्भवती महिलाएं जो की कम से कम 12 सप्ताह की गर्भवती है, वह राज्य के सरकारी एवं रजिस्टर्ड प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटर पर निशुल्क सोनोग्राफी करवा सकेगी। साथ ही लाडो प्रोत्साहन योजना में एक लाख रूपये का सेविंग बांड कन्या के जन्म के समय दिया जायेगा। इस सेविंग बांड की धनराशि को लाभार्थी कन्याओं को 7 चरण में प्रदान किया जायेगा। उन्होनें बताया कि सभी चिकित्सा संस्थानों पर सरकार के नियमानुसार निशुल्क दवाई उपलब्ध हो साथ ही संस्थान पर 3 माह का स्टॉक भी अपने संस्थान पर रखने के लिए निर्देश दिये। जनता को राज्य व केन्द्र सरकार योजना का लाभ समय पर मिले इस हेतु सभी अपने मुख्यालय पर रहे साथ ही सरकार की सभी योजनाओं के बारे में लोगो को बताये।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार बताया कि मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए एंटीलार्वा एक्टिविटी करने के साथ ही बुखार आ रहे लोगो के ब्लड स्लाइड लेवे व पिने के पानी स्रोतों के सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये। 

डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. चन्दन सिंह ने बताया कि माता एवं शिशु के बेहतर स्वास्थ्य हेतु पहले बच्चे मे 2 साल और दूसरे बच्चें मे 3 साल का अन्तराल रखने के लिए अंतराल साधनों को अपनाने की बात की। उन्होंने बताया की परिवार कल्याण के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में अधिक से अधिक लोग को बताये साथ उपयोग में लाने के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारीयों को परिवार कल्याण के साधन अपनाने वाले लाभार्थी को समय पर प्रोत्साहन राशि देने के आवश्यक निर्देश दिये। 
आईपास संस्थान के जिला समन्वयक धीरज राजपुरोहित ने स्वास्थ्य कर्मचारियों परिवार कल्याण के भारत सरकार पोर्टल एफपीएलएमआईएस के बारे में विस्तृत से पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में जिले के सभी बीसीएमओ एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक नरेश कुमार, डीएनओ ओमप्रकाश वर्मा, जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खां सहित स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है