उदयपुरवाटी कस्बे में जगह-जगह हुआ पौषबडा प्रसादी का आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में बुधवार को जगह-जगह पौषबडा प्रसादी का आयोजन किया गया l कस्बे में स्थित गंगा माई के मंदिर में महंत महेंद्र पुरी महाराज के सानिध्य में पौषबडा प्रसादी का आयोजन किया गया l गंगा माई के पौषबडा प्रसादी का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई l इस दौरान महंत महेंद्र पुरी महाराज, सुभाष शर्मा, श्रीकांत शर्मा, शंकर लाल शर्मा , कैलाश शर्मा, मालीराम शर्मा पूर्व पालिका अधिशासी अधिकारी ,सज्जन लाल मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे l
वहीं दूसरी तरफ सीकर रोड पर भी पौषबडा प्रसादी का आयोजन किया गया l दिन भर पैदल राहगीरों एवं दुपहिया वाहन चालकों को पौषबडा प्रसादी वितरित की गई l इस दौरान बीरबल राम सैनी, केसर देव मीणा, सज्जन सिंह मीणा ,रूपनारायण स्वामी, भागचंद सैनी ,सुरेश सैनी, विष्णु स्वामी, भागुराम सैनी, रामनिवास सैनी, सुशील स्वामी, मुकेश ,देशराज ,प्रहलाद ,कालूराम सहित कई लोग मौजूद रहे l तिरुपति बालाजी मंदिर के सामने भी पौषबडा प्रसादी का आयोजन किया गया l भगवान के भोग लगाकर पैदल रहीगरों को प्रसाद वितरित किया गया l इस दौरान बीरबल राम सैनी, ताराचंद नांगल ,सुरेश सैनी, मुकेश सैनी, भागुराम सैनी, रूपनारायण स्वामी, सुरेंद्र किरोड़ी आदि मौजूद रहे l