गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन पर अलवर मथुरा ट्रेन से कटकर युवक की मौत: जेब में रखे पर्स से हुई पहचान
गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन पर अलवर मथुरा ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार को शाम 3:50 बजे की है। यात्रियों ने पटरी पर जैसे ही 25 वर्षीय युवक को पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना स्टेशन के कर्मचारियों को दी गई। स्टेशन के कर्मचारियों ने युवक के कपड़े चेक किए तो जेब में पर्स मिला। जिससे युवक की पहचान दशरथ कसाना पुत्र चंदू राम निवासी लहारवाड़ा, डीग के रूप में हुई।
स्टेशन मास्टर हंसराज वर्मा ने बताया कि अलवर मथुरा गाड़ी के निकल जाने के बाद यात्रियों ने बताया कि पटरी पर एक युवक गिरा पड़ा है। जिसे देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके पास से मिली आईडी से उसकी पहचान दशरथ कसाना पुत्र चंदुराम वार्ड नं 11 लहरवाडा जिला डीग के रूप में की गई। हमने इसकी सूचना सेक्सन कंट्रोलर आगरा, जीआरपी अलवर, आरपीएफ नगर, सिविल पुलिस गोविन्दगढ़ को दी है।