खंडेला के पास चित्रकूट धाम निमेड़ा में हुआ महाराज श्री का जोरदार स्वागत
खंडेला (सुमेर सिंह राव) प्रयागराज महाकुंभ के पावन अवसर पर राष्ट्र संत बालकदास जी महाराज का,शाल व श्रीफल भेंट कर झड़ाया बालाजी धाम के महंत सीताराम दास द्वारा शिष्ट मंडल के साथ सम्मान किया गया। महाराज श्री ने बताया कि बालाजी धाम झड़ाया वर्षों से मानव कल्याण के लिए कार्य कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध है। धाम ने क्षेत्र में जन जागरण का कार्य किया है। कुंभ मेले की व्यवस्थाओं में चित्रकूट धाम नीमेड़ा में महाराज श्री ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्थानीय जनसमुदाय के सहयोग से एक ट्रक खाद्य सामग्री कुंभ के लिए रवाना की गई।सुरेश मीणा, रघुनाथ रोलाणिया, रविदत्त भारद्वाज, तेजपाल झाझडिया, बनवारी बगड़िया, राजेन्द्र पुजारी मोती गढ़वाल के साथ झड़ाया बालाजी धाम से महादेव जांगीड़, रोहिताश् जांगीड़, पूर्व प्रधान मदन लाल भावरिया, डॉ रामावतार गजराज, पांचू राम, मोहन सैनी ने धर्म सभा में भाग लिया।