इंस्पेक्टर दातागंज ने पैदल गश्त कर कराया सुरक्षा का अहसास
बदायूं (यूपी/अभिषेक वर्मा ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह के निर्देशन में दातागंज प्रभारी निरीक्षक गौरव कुमार बिश्नोई की कोतवाली पुलिस टीम ने आमजनमानस की सुरक्षा की दृष्टि से नगर में पैदल गश्त कर सुरक्षा का अहसास कराया। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मिले संदिग्धों से पूछताछ कर चेतावनी देते हुए छोड़ा । प्रभारी निरीक्षक दातागंज गौरव बिश्नोई ने अपनी पुलिस टीम को निर्देश दिया कि शाम के समय निश्चित रूप से पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाएं रहे । इसी क्रम में इंस्पेक्टर दातागंज की पुलिस टीम ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर संदिग्धों को रोक कड़ी पूछताछ करते हुए छोड़ा ।
पुलिस टीम नें दुकानदारों से आह्वान किया कि अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। प्रभारी निरीक्षक दातागंज गौरव कुमार बिश्नोई ने हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा को बताया कि कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए नगर, बाजार में पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि नगर की सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक-चौबंद बनाने के लिए प्रमुख स्थानों पर ठण्ड के चलते देर रात को पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है, जल्द ही चिन्हित जगहों और जगह भी ड्यूटी लगाई जाएगी, जिससे अपराध होने पर जरूरी मदद मिल सके, आम जनमानस की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। प्रमुख मंदिरों पर पुलिसकर्मियों की दिन-रात ड्यूटी लगी रहती है । आसपास एंटी रोमियो स्क्वाड का मूवमेंट बढ़ा दिया गया है, ताकि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं न हों। अराजक तत्वों को चिन्हित कर उन पर नजर रखी जा रही। व्यवस्था में बाधा आने पर इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी और जेल भेजे जाएंगे।