अलवर जिले के गोविंदगढ़ कस्बे के सीकरी रोड स्थित जोहड़ में मिला युवक का शव

अलवर जिले के गोविंदगढ़ कस्बे के सीकरी रोड स्थित झोहड़ में एक युवक का शव तैरते हुए मिला सर्वप्रथम झोहड़ के पास से कुछ महिलाएं निकाल कर जा रही थी तो महिलाओं के द्वारा झोहड़ में तैरते हुए युवक के शव को देखा महिलाओ के द्वारा कुछ ही दुरी पर खड़े युवकों को आवाज लगाकर बुलवाया युवकों ने वहां आकर तुरंत पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर थाना अधिकारी नेकीराम मय जाप्ता वहां पहुंचे थाना अधिकारी ने वहां पहुंचकर शव को तैरते हुए देखा तो तुरंत शव को जोहड़ से बाहर निकालने का प्रबंध किया और शव को झोहड़ से बाहर निकाल कर शव को अपने कब्जे मे लेकर सरकारी अस्पताल गोविंदगढ़ की मोर्चेरी मे शिनाक्त के लिए रखवा दिया कुछ समय बाद मृतक युवक की पहचान उसकी बहनो के द्वारा मृतक के कपड़ो को देख कर की गयी मृतक का नाम मंगल सिंह पुत्र बलवंत सिंह हाल निवासी राधा कृष्ण मंदिर के पास गोविंदगढ़ स्थाई निवासी फूटाकी थाना सीकरी के रूप में हुई मृतक के मौसा ने बताया कि युवक क़रीब 9 -10 दिन से घर से लापता था जिसको सभी घर वालों के द्वारा जगह-जगह ढूंढा गया पर वह नहीं मिला जिसकी लाश आज जोहड़ में मिली।






