स्वावलंबन एवं उद्यमिता से ही देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी - धर्मेंद्र दुबे

स्वदेशी जागरण मंच का दो दिवसीय युवा सम्मेलन सम्पन्न

Dec 29, 2024 - 18:14
 0
स्वावलंबन एवं उद्यमिता से ही देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी - धर्मेंद्र दुबे

सीकर (सुमेर सिंह राव) रामलीला मैदान स्थित समुत्कर्ष भवन संघ कार्यालय में स्वदेशी जागरण मंच दो दिवसीय युवा सम्मेलन रविवार को सम्पन्न हुआ। विभिन्न सत्रों में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख धर्मेंद्र दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वावलंबन की ओर बढ़ता भारत और भारत में फैल रही बेरोजगारी की विकराल समस्या से छुटकारा दिलाएगा।  बेरोजगारी भारत का सबसे बड़ा दर्द है। स्वावलंबन एवं उद्यमिता से ही देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। क्षेत्रीय संयोजक श्री सतीश कुमार आचार्य ने कहा की कृषि लघु एवं कुटीर उद्योग प्रारंभ से ही देश की रीड की हड्डी रही है। पूर्ण रोजगार का चतुष् पंक्ति मार्ग सर्वश्रेष्ठ मार्ग है जिसमें विकेंद्रीकरण स्वदेशी उद्यमिता एवं सहकारिता प्रमुख है।

स्वावलंबी भारत अभियान एवं स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत  सहसंयोजक लोकेंद्र सिंह ने उद्यमिता का मार्ग स्थानीय स्वदेशी सहकारिता चीन से रोजगार की चुनौती विश्व में उपलब्ध रोजगार युवाओं का नौकरियों के प्रति दृष्टिकोण के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने देश के युवा रोजगार प्रदाता उद्यमियों एवं फर्श से अर्श पर पहुंचने वाले सफल उद्यमियों के अनेक उदाहरण प्रस्तुत किये। प्रशिक्षण शिविर में प्रांत युवा कार्य प्रमुख  मोहित सैनी, विभाग प्रचार प्रमुख एवं पर्यवेक्षक विक्रम शर्मा श्रीमाधोपुर, विभाग संयोजक निर्मल सिंह अजीतगढ़, सीकर जिला संयोजक जितेंद्र सिंह, जिला सहसंयोजक आदित्य कुमार उर्फ मंथन,अर्जुन सिंह, कुलदीप सिंह शेखावत, नीमकाथाना जिला संयोजक इंद्राज गुर्जर, जिला सहसंयोजक सुशील कुमार रामूका, स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के पूर्णकालिक कार्यकर्ता ब्रह्मदत्त मीणा सहित प्रांत के अनेक युवाओं ने प्रशिक्षण में भाग लेकर स्वदेशी का संकल्प लिया। इसके बाद सभी ने जीण माता के दर्शन किए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................