हेलमेट पुलिस से बचने के लिए नहीं, खुद को घर सुरक्षित पहुंचने को पहने: इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई

Dec 8, 2024 - 20:08
 0
हेलमेट  पुलिस से बचने के लिए नहीं,  खुद को घर सुरक्षित पहुंचने को पहने: इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई


बदायूँ/यूपी (अभिषेक वर्मा)  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह के निर्देशन में दिन रविवार को अपराध नियंत्रण को लेकर दातागंज कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई ने पुलिस बल के साथ कोतवाली दातागंज क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया। बदायूँ जिले की दातागंज कोतवाली क्षेत्र के दातागंज मेन चौराहे बदायूँ, बरेली, शाहजहांपुर , लख़नऊ आदि मार्गो सहित कई अन्य जगहों पर वाहनों की  जांच की गई। वाहन जांच अभियान के क्रम में वाहनों से संबंधित आवश्यक कागजातों, हेल्मेट तथा डिक्की आदि की जांच की गई। इस संबंध में हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा जानकारी लेने पर प्रभारी इंस्पेक्टर दातागंज गौरव बिश्नोई  ने जानकारी देते हुए बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह बदायूँ महोदय के निर्देश के आलोक में यह वाहन जांच अभियान चलाया गया है। अभियान में दातागंज कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक अवधेश पाराशरी भी साथ रहे। अभियान के दौरान सभी बाइक एवं अन्य वाहनों की सघन जांच की गई। वाहनों का आवश्यक कागजात, हेलमेट के अलावा डिक्की की तलाशी ली गयी। इस वाहन जांच अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। मौके पर दो पहिया वाहन सवार लोगों को हेलमेट जरूर पहने, एक से ज्यादा वाहन में सवार नहीं होने को लेकर भी जागरूक भी किया गया। जिनके पास वाहन से संबंधित कोई कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, मास्क, इंश्योरेंस आदि नहीं मिला, उन गाड़ियों को रोक कर रखा गया तथा कागज लाकर दिखाने के उपरांत ही हिदायत देकर उन्हें छोड़ा गया। वही इस वहान चेकिंग अभियान के दौरान दातागंज कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई  का मानवीय चेहरा देखने को भी मिला, वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कोतवाली दातागंज क्षेत्र के निवासी एक बाइक सवार व्यक्ति बिना हेलमेट रोका गया, इंस्पेक्टर द्वारा पूछने पर , उस व्यक्ति ने दवाइयों के पर्चो को दिखाते हुए बताया कि मैं  मेडिकल पर ज़रूरी दवाई लेने आया हूँ, जिसको सुन इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई  ने मानवता का परिचय देते हुए, अपनी टीम से हेलमेट मांगा कर खुद अपने  हाथों से व्यक्ति को पहनाहया और कहा कि सड़क पर बाइक चलाते समय आप यह मान लें कि हेलमेट का प्रयोग कोई कानूनी बाध्यता नहीं है बल्कि इसमें आप की ही सुरक्षा है यह सोचना उचित नहीं है कि हेलमेट केवल पुलिस की निगाह से बचने के लिए लगाया जाए, जब पुलिस नजर में न हों तो हम इसका उल्लंघन करें। यह सोच दुर्घटना के वक्त जानलेवा साबित होती है। हेलमेट  पुलिस से बचने  के लिए नहीं, खुद को घर सुरक्षित पहुंचने को पहने।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................