31 जनवरी को मनाई जाएगी श्री श्री यादें मां जयंती
आसींद (रूप लाल प्रजापति)
देश भर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्रीयादे मां जयंती 2025 में 31 जनवरी को श्री श्रीयादे माता की जयंती मनाई जायेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री श्रीयादे माता की जयंती माघ महिने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाई जाती है। जिसके अनुसार वर्ष 2025 में यह तिथि 31 जनवरी 2025 को आ रही है। इस तिथि के अनुसार 31 जनवरी 2025, शुक्रवार को देश भर में युवा और प्रजापति समाज संगठन सरकार से अपील कर रहे हैं पहले भी सरकार के नेताओं से अपील कर चुके हैं कि श्री श्रीयादे मां जयंती के महोत्सव पर सरकार को भी छुट्टी रखनी चाहिए धूमधाम के साथ श्री श्रीयादे माता जयंती मनाई जाएगी।
प्रजापति समाज की आराध्या एवं कुलदेवी श्री श्रीयादे माता की जयंती देश भर में प्रजापति समाज के द्वारा धूमधाम के साथ मनाई जाती है। इस दौरान देश भर में समाज के संगठनों एवं संस्थाओं के द्वारा शोभायात्रा निकाली जाती है एवं कई प्रकार के आयोजन कर जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाती है।