राधा किशनपुरा हनुमान वाटिका में महिलाओं ने लगाई मां शाकंभरी की चुनरी के बूटियां
सीकर (सुमेर सिंह राव)
सीकर में राधा किशनपुरा स्थित हनुमान वाटिका में सोमवार को महिलाओं ने मां शाकंभरी की चुनरी के मंगल गीत एवं कीर्तन करके बूटियां लगाई l मिली जानकारी के अनुसार उदयपुरवाटी निवासी हर फूल सिंह मीणा हर निवासी राधा किशनपुरा हनुमान वाटिका सीकर के आवास पर कॉलोनी की महिलाओं ने नाचते गाते हुए मैया की चुनरी के बूटी लगाने का कार्य किया l हर फूल सिंह मीणा की धर्मपत्नी कमल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हम पिछले कई सालों से मैया की चुनरी यात्रा में भाग ले रहे हैं एवं मां की चुनरी यात्रा में भाग लेने से माता हर एक व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण करती है l इस दौरान कमला मीणा, धनी कुमावत, पूजा कुमावत, संगीता शर्मा, प्रियंका सैनी ,सीमा सैनी, प्रेम कुमावत सहित सैकड़ो में लाइन मौजूद रही l