विधिक जागरूकता शिविर में आमजन को किया जागरूक
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता व आशा चौधरी अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति एडीजे मकराना के निर्देशानुसार विधिक सेवा समिति के पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी ने शहर के झड़बैरा के पास विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया। जिसमें पेनल अधिवक्ता हनीफी ने आमजन जनता को नालसा, तस्करी और वाणिज्यिक यौन शौषण के शिकार योजना 2015, नालसा, आदिवासी अधिकारों का सरंक्षण और प्रवर्तन योजना 2015 नालसा, मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2015 की विधिक जानकारी दी। इस अवसर पर आरिफ सिसोदिया, लियाकत अली, खलील अहमद सहित अन्य उपस्थित रहे।